आरपीएस सवाना सोसायटी के लोगों ने बिल्डर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

 


आरपीएस सवाना सोसायटी के लोगों ने बिल्डर कार्यालय पर किया प्रदर्शन


फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना निवासियों ने रविवार को बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ सोसायटी में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बिल्डर कार्यालय धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए बीपीटीपी थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बिल्डर सोसायटी वासियों से कॉमन मेंटीनेंस चार्ज (कैम) के रूप में हर माह करोड़ रुपये वसूल रहा है, मगर सुविधाएं शून्य है।


 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिल्डर लोगों से वसूलने वाले पैसे को दूसरी जगह लगा रहा है, जोकि रेरा के नियमों के खिलाफ है। ऐसे बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहएि। सोसायटी निवासियों ने बताया कि सोसायटी में सीवर के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सीवर के पानी को बिल्डर सोसायटी के बेसमेंट जिसमें पार्किंग बनानी चाहिए उसमें छोड़ रहा है। इससे फ्लैटों के पिलर कमजोर हो रहे हैं। बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं दुर्गंध के कारण फ्लैटों रहना दुश्वार हो गया है। बेसमेंट में सीवर का पानी होने के कारण लोगों को अपनी गाड़ी तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है।
लोगों ने बताया कि सोसायटीवासी प्रत्येक महीने एक करोड़ रुपये के करीब एडवांस में मेंटिनेंस चार्ज देते हैं। इसके बावजूद सोसायटी वासियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मेंटिनेंस एजेंसी अपने स्टाफ को समय पर वेतन नहीं देता है। इस वजह से हर डेढ़-दो महीने में स्टाफ हड़ताल पर चला जाता है। इसके अलावा सोसायटी को 14.5 मेगावाट लोड की जरूरत है। डीएचबीवीएन ने तीन मेगा वॉट का लोड मान्य किया है, मगर बिल्डर की ओर से पूरा सेटअप नहीं लगाने के कारण इस कनेक्शन को भी रद्द कर दिया गया। जनरेटर के लिए लोगों से पैसे वसूले जा चुके हैं, मगर वह भी किराए पर लगाए गए हैं। लोगों ने कहा कि आरडब्ल्यूए के गठन के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। इसके बावजूद आरडब्ल्यूए का चुनाव नहीं कराया जा रहा।
क्लब और स्वीमिंगपूल के नाम पर लोगों से अलग पैसे वसूले जा रहे हैं, मगर यह सुविधाएं लोगों को दी ही नहीं जा रही। सोसायटी वासियों ने कहा कि समस्याओं के समाधान को जल्द ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपेगे। सोसायटी की समस्याओं को जल्द निवारण नहीं हुआ तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर जितेंद्र भल्ला, राजीव खुराना, राजकृष्ण, जसप्रित रंधावा, अशोक काजला, विवेक शर्मा, अभिषेक चावला और सौरभा बाजपेयी सहित अनेक सेक्टरवासी मौजूद रहे।