होम | देश | वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की तारीख बढ़ी, अब.

 


 


वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की तारीख बढ़ी, अब


 




खास बातें






  1. वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की तारीख बढ़ी

  2. समय सीमा बढ़ाकर 15 दिसंबर की गई

  3. 15 दिसंबर तक सभी गलियारों को 'फास्टैग शुल्क नाका' घोषित कर दिया जाएगा




 


नई दिल्ली: 


केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को पथकर चुकाने के लिए फास्टैग अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दी है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि एक दिसंबर से राजमार्गों पर बने पथकर नाकों पर शुल्क केवल फास्टैग के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. डिजिटल भुगतान में सहायक फास्टैग लागू करने का यह फैसला नाकों पर भीड़भाड़ और विलंब खत्म करने के लिए किया गया है. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि लोगों को फास्टैग हासिल करने में सुविधा के लिए कुछ और वक्त देने हेतु अब शुल्क वसूली के नाकों पर 15 दिसंबर 2019 तक सभी गलियारों को 'फास्टैग शुल्क नाका' घोषित कर दिया जाएगा.