दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी विधानसभा चुनाव में सीएम पद के उम्मीदवार! हरदीप पुरी ने बयान देने के बाद लिया यू-टर्न
नई दिल्ली:
क्या दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे? यह सवाल और चर्चा इसलिए शुरू हो गई है क्योंकि खुद बीजेपी नेतृत्व की तरफ से यह बात आई है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री और दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हरदीप पुरी ने कहा है कि बीजेपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में ही दिल्ली चुनाव लड़ने जा रही है और वही मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि कुछ घंटे बाद ही हरदीप पुरी ने यू-टर्न ले लिया और ट्वीट करके कहा कि उनके बयान का मतलब था दिल्ली में बीजेपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में भारी मतों से जीतेगी.
दरअसल रविवार को बीजेपी ने दिल्ली में सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसको नाम दिया गया ' शहरी केंद्र प्रमुख सम्मेलन'. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं इसलिए उनकी लोकसभा में शास्त्री पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.