1 दिसंबर से देश के सभी टोल नाके हो जाएंगे कैश फ्री, सभी वाहनों मे Fastag होगा जरूरी
खास बातें
- फॉस्टैग बिना किसी शुल्क़ के दे रही केंद्र सरकार
- टोल नाकों पर रुकने की ज़रूरत नहीं होगी
- अब रोड पर गाड़ी खड़ी करना भी महंगा पड़ेगा
नई दिल्ली:
देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल को बढ़ावा देने और मुसाफिरों को सुविधा देने के मकसद से सरकार एक दिसंबर से नेशनल हाईवे (NH) पर फ़ास्टैग (Fastag) या आरएफआईडी (RFID) को अनिवार्य करने जा रही है. देशभर के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर फ़ास्टैग अनिवार्य होने जा रहा है. अगर एक दिसंबर से आपकी गाड़ी में फॉस्टैग नहीं होगा तो आपको दोगुना टोल चुकाना होगा.
एक दिसंबर से देश के सभी टोल नाके कैश फ्री हो जाएंगे.हर वाहन के लिए फास्टैग (Fastag) अनिवार्य हो जाएगा. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल देना होगा. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 21 वीं सदी के इन्फ्रासेक्टर की बात की थी. एक दिसंबर से सभी टोल नाकों पर रुकने की ज़रूरत नहीं है. एक दिसंबर से यह अनिवार्य होगा.
गडकरी ने कहा कि ''हम फॉस्टैग ख़ुद बिना किसी शुल्क़ के दे रहे हैं. आज से लेकर एक दिसंबर तक हर NHAI के टोल नाके पर मुफ़्त फ़ास्टैग दिए जा रहे हैं. सरकार आपके लिए 150 रुपये का शुल्क (सुरक्षा निधि) जमा करेगी. एक दिसंबर से अगर फ़ॉस्टैग नहीं है तो दोगुना टोल देना होगा.'' उन्होंने कहा कि 537 में से 17 को छोड़कर सभी टोल प्लाज़ा फास्टैग हो जाएंगे.