Maharashtra Chunav Result: भाजपा की सीटें घटीं, पवार बोले- शिवसेना संग गठबंधन पर अभी सोचा नहीं
खास बातें
- कौन मुख्यमंत्री होगा यह अहम सवाल होगा क्योंकि इसपर 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था: उद्धव
- शिवसेना प्रमुख बोले आदित्य ठाकरे की जीत पर एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहा हूं
- भाजपा-शिवसेना की सीटें इस बार घटी हैं जबकि एनसीपी को फायदा हुआ है
- भाजपा नेता व मंत्री पंकजा मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर अपनी हार स्वीकार कर ली
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जनादेश सबकी आंखें खोलने वाला है और मैं किसी भी दबाव के आगे नहीं झुका। कौन मुख्यमंत्री होगा यह अहम सवाल होगा क्योंकि इसपर 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे की जीत पर एक अभिभावक के तौर पर गर्व महसूस कर रहा हूं।
भाजपा की नेता और महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर अपनी हार स्वीकार कर ली। सीट पर परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पंकजा विधान परिषद में विपक्ष के नेता और चचेरे भाई धनंजय मुंडे से करीब 30,000 मतों से पीछे चल रही हैं। धनंजय और पंकजा चचेरे भाई-बहन हैं। पंकजा ने कहा कि मैंने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया। मैं हालांकि सरकार में शामिल थी लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र और लोगों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहा। मैं हार की जिम्मेदारी लेती हूं।